Jharkhand Staff Selection Commission has released a recruitment notification for JSSC Kakshpal Vacancy 2025, the total number of vacancies are 1733 post, the details of eligibility criteria and other details for Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025 are given below, the application start from 07.09.2025, the application apply from the official website Jharkhand Staff Selection Commission.
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 Overview
Recruitment Organization | Jharkhand Staff Selection Commission |
Post Name | Kakshpal |
Total Post | 1733 |
Official website | jssc.jharkhand.gov.in |
Job Location | Jharkhand |
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 No. of Posts
नियमित रिक्त में पदों की संख्या :-
- कक्षपाल (पुरुष): 1634 पद
- कक्षपाल (महिला): 64 पद
बैकलॉग रिक्त में पदों की सांख्य :-
- कक्षपाल (पुरुष)- 19 पद
- कक्षपाल (महिला)- 16 पद
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 Qualification
न्यूनतम मैट्रिक पास / 10वीं कक्षा पास
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 Age Limit
अभ्यार्थी का उम्र दिनांक 01 अगस्त 2025 को कम से कम 18 वर्ष हो अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष हैं , पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 वर्ष हैं , महिला (सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग , EWS ) के लिए 28 वर्ष हैं , अनुसूचित जाती, अनुसूचित जान जाती (महिला , पुरुष ) के लिए 30 वर्ष हैं।
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 Selection Process
अभ्यार्थी का चयन शारीरिक परिक्षण, लिखित परीक्षा , मेडिकल जाँच के बाद होगा। विस्तार पूर्वक निचे पढ़ें।
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 शारीरिक माप दंड
ऊँचाई
- सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 cm हैं, अनुसूचित जाती तथा अनसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 cm हैं , तथा सभी महिला वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 148 cm हैं।
सीना माप : सीना माप (फुलाकर) यह सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए हैं।
- सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग का न्यूनतम 81 cm हो तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम सीना माप फुलाकर 79 cm हो।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
शारीरिक दक्षता में आयोग द्वारा दौड़ लिया जायेगा जिसमे अभ्यार्थिओं को 1 मिल (1600 मीटर) की दौड़ लगानी हैं ;-
- महिला वर्ग के लिए 10 मिनट में पूरा करना हैं।
- पुरुष वर्ग को 6 मिनट में पूरा करना हैं।
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 लिखित परीक्षा
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) जाएगी। इसके लिए तीन पत्र होगा। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रत्येक परीक्षा की अवधि 3 घंटा को होगी। एक प्रश्न सही करने पर 3 अंक देय हैं गलत करने पर 1 अंक काटा जायेगा।
पत्र – 1 (भाषा ज्ञान): कुल प्रश्न 120 , परीक्षा अवधि 2 घंटा
- हिंदी भाषा ज्ञान – 80 प्रश्न
- अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 40 प्रश्न
पत्र -2 : जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा ज्ञान ,कुल प्रश्न 100 , परीक्षा अवधि 2 घंटा
- हिंदी /अंग्रेजी / संस्कृति /उर्दू /संथाली / बांग्ला /मुंडारी / हो / खड़िया / कुडुक / कुरमाली / खोरठा /नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यार्थी दे पाएंगे।
पत्र 3 : सामान्य ज्ञान , कुल प्रश्न 120 , परीक्षा की अवधि 2 घंटा
- सामान्य अध्ययन : 40 प्रश्न
- झारखण्ड राज्य से सम्बंधित ज्ञान : 50 प्रश्न
- सामान्य गणित : 10 प्रश्न
- सामान्य विज्ञान : 20 प्रश्न
Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025 Important Date
- आवेदन 7 नवंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा। तथा परीक्षा शुल्क भुगतान करने और फोट व हस्ताक्षर अपलोड करने का समय 10 दिसंबर 2025 हैं, आवेदन गलती सुधारने का तिथि 11 से 13 दिसंबर 2025 हैं।
JSSC Kakshpal Vacancy 2025 How to Apply
अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें :-
- अभ्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in में जाएँ।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए JKCE -2025 अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करना होगा , अप्लाई शुरू होने बाद।
- उसके बाद अभ्यार्थी अपना सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना हैं।
- फिर आवेदन फॉर्म को विस्तार पूर्वक भरना हैं।
- जरुरी कागजात अपलोड करना हैं , उसके बाद आवेदन फी जमा करना हैं।
- अंतिम से आवेदन पत्र रिव्यु कर सबमिट करना हैं , और एक प्रिंटआउट लेना हैं।
Read More: JSSC Assistant Jailer Recruitment 2025
जरुरी लिंक- Important Link
- Notification pdf
- Apply link
- official website
FAQs
झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन 7 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा हैं।
झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के Qualification क्या हैं ?
झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 10 वीं पास हो।
झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या हैं ?
कक्षपाल भर्ती के लिए अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 हैं।